UP News: रामनवमी से पहले अयोध्या पहुंचे DGP प्रशांत कुमार, रामलला के किए दर्शन

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार रविवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामनवमी मेले की तैयारियों की जानकारी ली। इससे पहले प्रशांत कुमार ने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की। साथ ही भीड़ नियंत्रण के बारें में अधिकारियों से जानकारी ली। डीजीपी ने अधिकारियों को जागरुक रहने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी मेले में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। रामनवमी मेले को लेकर व्यापक स्तर पर की तैयारी की जा रही है। इस दौरान एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read: यूपी में आज होगी 80 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान भी जल्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.