UP News : लापरवाही पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, हटाए गए सिधौली CHC अधीक्षक
UP News : योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उनके तमाम मंत्री कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लापरवाही पर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के अधीक्षक को हटा दिया है। अधीक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर भेजा गया है। इसके अलावा शासन स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी किये जाने की डिप्टी सीएम ने संस्तुति के है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, विभागीय संवेदनशील मामलों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने तथा चिकित्सकीय कार्यों व पदीय दायित्वों में लगातार लापरवाही बरतने संबंधी प्रकरण का संज्ञान होने पर मेरे द्वारा दिए गये आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के अधीक्षक को तत्काल हटाक़र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में स्थानांतरित कर दिया गया है। गंभीर व अक्षम्य कृत्य हेतु इनके विरुद्ध शासन स्तर पर कठोर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।
विभागीय संवेदनशील मामलों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने तथा चिकित्सकीय कार्यों व पदीय दायित्वों में लगातार लापरवाही बरतने संबंधी प्रकरण का संज्ञान होने पर मेरे द्वारा दिए गये आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 19, 2024
ये भी पढ़ें – Lucknow News : लूट के इरादे से कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली, कई पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस