UP News: अवैध हथियार समेत 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, STF को मिली सफलता
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने थाना चांदीनगर, जनपद बागपत क्षेत्र में पंजीकृत अपराध संख्या 210/2024 में वांछित 25,000 रुपये के ईनामी अपराधी अरूण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अरूण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम- लुहारी थाना बडौत, बागपत का रहने वाला है। एसटीएफ की टीम ने जानकारी प्राप्त करने के बाद थाना चांदीनगर की पुलिस के सहयोग से उसे ग्राम सिखेडा के पास स्थित ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ की मेरठ इकाई ने इस गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया। एसटीएफ के उप पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त अरूण पर कई गंभीर अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है, जिनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधी अरूण का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में जेल जा चुका है। हाल ही में, 29 अक्टूबर 2024 को, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अन्य हत्या की घटना को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराध पंजीकृत हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद, अरूण के खिलाफ थाना चांदीनगर में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा उसकी न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
Also Read: Bahraich: कैसरगंज में जाम की समस्या बनी गंभीर, आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित, जिम्मेदार मौन