UP News: मंगेतर की फोटो पर किया कमेंट, दोस्त को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला
UP News: मेरठ जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। हत्या का कारण महज एक कमेंट था। दोस्त ने दूसरे दोस्त की मंगेतर की फोटो पर कमेंट कर दिया था। यही बात उसको नागवार गुजरी और उसने बुरी तरह से अपने ही दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह युवक का शव मिला, जिसकी शिनाख्त कर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखा। पुलिस ने देर रात मामले का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में सारा सच बताया।
प्रवीण को बहाने से साथ ले गए उसके दोस्त
मेरठ के जगन्नाथपुरी निवासी प्रवीण पुत्र गुलावसी टेलर था। मृतक प्रवीण के परिजनों का आरोप है कि प्रवीण को गुरुवार रात लगभग 10 बजे उसके तीन दोस्त घर से किसी काम से जाने की बात कहते हुए अपने साथ ले गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे उसका शव ट्रांसपोर्ट नगर में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शव के पास शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट भी पड़े थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान प्रवीण की ईटों से कूंचकर हत्या की गई है।
पुलिस ने जब तहरीर के आधार पर मामले की जांच की तो सारा सच सामने आया। पुलिस ने मृतक की मोबाइल डिटेल, कॉल हिस्ट्री को जांचा उसमें दोस्त की लास्ट डॉयलिंग कॉल थी। सीसीटीवी और कॉल के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने मामले में अभिषेक दयाल पुत्र रामेश्वर उम्र 25 निवासी आदित्य अपार्टमेंट जगन्नाथपुरी टीपी नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसकी शादी होने वाली है। गुरुवार रात को उसने प्रवीण के साथ पार्टी करना तय किया। हम लोगों ने मिलकर शराब पी और मस्ती कर रहे थे। तभी अभिषेक ने अपनी होने वाली पत्नी यानी मंगेतर की फोटो प्रवीण को दिखाई थी। प्रवीण ने उस पर कोई गलत कमेंट कर दिया। यही बात अभिषेक को नागवार गुजरी और वो कमेंट सहन नहीं कर सका।
पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का खुलासा
पहले दोनों में झगड़ा और कहा-सुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि अभिषेक ने ईंटों से पीट-पीटकर प्रवीण को मार डाला। अपने साथ एक नाबालिग को भी मिला लिया। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है। मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी अभिषेक ने एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने 24 घंटे में ही घटना का खुलासा किया है।