UP News : सपा के गढ़ में सीएम योगी का रोड शो, जयवीर सिंह के समर्थन में मांगे वोट
UP News : सीएम योगी गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं, वहीं रोड शो में काफी संख्या में लोग उमड़े। सीएम योगी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में रोड शो किया।
बीजेपी ने इस सीट से उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4gabNf0ujM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बता दें कि समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव और बसपा ने शिव प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है। वहीं मैनपुरी के बाद सीएम योगी एटा और फिरोजाबाद में रैली करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी में रहेंगे। वह बरेली, बदायूं और सीतापुर में रैली करेंगे, इसके बाद शाम को लखनऊ में संगठन की बैठक में शामिल होंगे।
आपको बता दें लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए नामांकन का आज 7वां दिन है, जहां तीसरे चरण के चुनाव में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा, कैसरगंज लोकसभा सीट शामिल है।
Also Read : Kaiserganj Lok Sabha Seat: बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय! नए उम्मीदवार पर विचार कर रही BJP