UP News : सीएम योगी ने महराजगंज को दी 940 करोड़ की सौगात, बोले-पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका

UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले महराजगंज जिले को 940 करोड़ की सौगात दी। सीएम ने यहां 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है, आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। देश में परियोजनाओं के कुशल संचालन और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने में भारत सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है।

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है,विकास और रोजगार के अवसर खोलने के अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। हमारे स्थानीय निकाय की समितियों का, ग्राम पंचायतों और आम नागरिकों की क्या भूमिका इसमें हो सकती है यह आज हम सबके लिए एक विचारनीय प्रश्न होना चाहिए।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में सरकार की योजनाएं पहुँच रही हैं। जिनसे जनमानस को लाभ मिल रहा है। सीएम योगी ने चौक बाजार नगर पंचायत के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर 2020 में आपका चौक नगर पंचायत बना और मात्र चार साल में 3,704 लोगों को एक-एक आवास इस नगर पंचायत में प्राप्त हो चुके हैं।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में हर क्षेत्र में निवेश की संभावना है। उन्होंने सरकार के कामों को लेकर कहा कि गांव-गांव में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यूपी के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। गांव के लोगों को लेनदेन करने के लिए बैंक न जाना पड़े इसके लिए बीसी सखी की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि आज के दिन में 42,000 बीसी सखी प्रदेश के अंदर कार्य कर रही हैं।

ये भी पढ़ें – UP News : चर्चा में आया ‘सत्ताईस के खेवनहार’ का पोस्टर, संजय निषाद बोले-NDA प्रत्याशियों को जिताने का करेंगे काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.