UP News : सीएम योगी ने समझाए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के फायदे, कहा-सरकार कर रही छात्रों का सर्वांगीण विकास
UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय के नवनिर्मित भव्य सभागार, प्रशासनिक भवन एवं कक्षों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रयास जारी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सीधे तौर पर छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि
गुरुकुल विद्यालय फिर से अपने पुरातन वैभव को प्राप्त कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि] प्रदेश के पुराने गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों और संस्कृत विद्यालयों के पुनरुद्धार के लिए हम लोग काम कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर बच्चे को उत्तम शिक्षा एवं प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसको लेकर हर स्तर पर योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें – Lakhimpur News : बाघ ने किसान पर किया हमला, पकड़ने के लिए चल रहा ऑपरेशन