UP News : सीएम योगी ने वितरित किये नियुक्ति पत्र, बोले-योग्य लोगों के अभाव में पैरालाइज हो जाएगा तंत्र

UP News : मिशन रोजगार के अंतर्गत योगी सरकार लगातार युवाओं को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का युवा पहले नौकरी/रोजगार के लिए देश व दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में भटकता था। आज उसको अपने ही प्रदेश व अपने जनपद में नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर अच्छे, सक्षम और योग्य अभ्यर्थियों का चयन नहीं होगा तो सरकार की योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए जिस तंत्र को कार्य करना है वह स्वयं पैरालाइज हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत साढ़े सात वर्षों में हमारी सरकार निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सात लाख भर्ती की प्रक्रिया को पूरी करने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा जानता है कि सरकारी नौकरी में उसके साथ किसी भी स्थिति में कोई पक्षपात नहीं होने दिया जायेगा।

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने वर्ष 2017 में ही इस बात को तय किया था कि जितने भी भर्ती आयोग या बोर्ड हैं वो पूरी निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करें। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 7.5 साल के अंदर हमारी सरकार लगभग 7 लाख भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – UP By Election: भाजपा ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, करहल से इस दमदार प्रत्याशी पर लगाया दांव

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.