UP News : रोइंग चैंपियनशिप-2024 में शामिल हुए सीएम योगी, बोले-खेल गतिविधियों में आया बड़ा बदलाव
UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर में 25वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप-2024 में शामिल हुए। सीएम योगी ने कहा जब हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हमारी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में खेल गतिविधियों में बड़ा बदलाव आया है। खेलो इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और फिट इंडिया मूवमेंट, ये सभी खेल गतिविधि से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश ने भी खुद को पीएम मोदी के इस विजन से जोड़ने की कोशिश की है।
सीएम योगी ने कहा कि रोइंग फेडरेशन के लिए भी हम लोग स्पेस उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले तक गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश अपराध का एक गढ़ था। लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। आज भगवान श्री राम की कृपा से ‘रामगढ़’ बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज रामगढ़ताल लोगों के आकर्षण का केंद्र भी है और खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन डेस्टिनेशन भी है। सीएम योगी ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये।
ये भी पढ़ें – UP By-Election : सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश समेत इन नेताओं के नाम शामिल