UP News : चौकी प्रभारी बोले-लेकर आओ भैंस का आधार कार्ड! तब दर्ज होगी रिपोर्ट

UP News : हरदोई जिले की पुलिस अकसर अपने कारनामों की वजह से चर्चा में बनी रहती है, इसी कड़ी में एक और कारनामा जुड़ गया है। जिले के टडियांवा थाने की हरिहरपुर चौकी के प्रभारी ने चोरी हुई भैंस की रिपोर्ट लिखने के लिए पीड़ित पशुपालक से भैंस का आधार कार्ड लाने को कहा। ये कारनामा वीडियो के जरिये जब वायरल हुआ तो आलाधिकारियों तक बात पहुँची। जिसके बाद मामले की जांच जिले के एसपी की तरफ से सीओ को सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के रंजीत की भैंस तकरीबन पांच दिन पहले चोरी हो गई। परेशान हाल रंजीत थानाक्षेत्र की हरिहरपुर चौकी में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर चौकी प्रभारी से मुलाकात की। पीड़ित के अनुसार चौकी प्रभारी ने कहा कि भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भैंस का पहचान पत्र और आधार कार्ड लेकर आओ। ये सुनकर पीड़ित का सिर चकरा गया।

अपनी परेशानी लेकर वो एसपी नीरज जादौन के कार्यालय पहुंचा। मामले को सुनकर खुद एसपी दंग रह गए। उन्होंने सीओ को पूरे मामले की जांच सौंपी है।

ये भी पढ़ें – UP News : सीबीआई कोर्ट से अतीक के बेटे उमर को मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.