UP News : सपा सांसद राजीव राय पर मुकदमा दर्ज, डॉक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
UP News : समाजवादी पार्टी के घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनपर सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा थाना सरायलखंसी में दर्ज हुआ है।
डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने मुकदम दर्ज कराते हुए बताया कि घोसी से सपा सांसद राजीव राय 10 से 15 लोगों के साथ बुधवार को उसके चेंबर में आए। इस दौरान सांसद ने अभद्र टिप्पणी की और मुझ पर मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का आरोप लगाया। मेरी ओपीडी में रखे ईएनटी उपकरण को उठाकर तोड़ने का प्रयास किया, इतना ही नहीं मुझे दारूबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। जबकि मैंने सांसद से अभद्रता नहीं की। सांसद और उनके साथ आए अन्य लोगों के व्यवहार से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। सांसद ने ओपीडी के समय में आकर शासकीय काम में भी बाधा डाली।
वहीं इस मामले में एसपी इलामारन जी का कहना है कि डॉक्टर ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें – Mathura News : दरोगा और दो कॉन्स्टेबल निलंबित, लारेंस के शूटर की मीडिया से बातचीत से जुड़ा है मामला