UP News : वाहन का इंतजार कर रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, दो बालिकाओं समेत तीन की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : औरैया जिले में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें माइल संख्या-137 के पास रविवार साढ़े 11 बजे के करीब वाहन पुल पर कुछ लोग वाहन का इंतजार कर रहे थे, जहां इसी दौरान पुल से निकली तेज रफ्तार कार ने नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
बता दें टक्कर मारते हुए कार तेजी से निकल गई, वहीं हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई। बता दें घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां दो बालिकाओं समेत तीन को डॉक्टर ने मृत बता दिया। जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को तेज रफ्तार वाहन का कहर सामने आया।
जिसमें वाहन का इंतजार कर रहे नौ लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए, वहीं सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ, चीख-पुकार के बीच एक ही परिवार के लोग बुरी तरह से खून से लथपथ नजर आए।
इसमें नगला पहाड़ी निवासी आराध्या (8) पुत्री सोनू सिंह, गुनगुन (10) पुत्री रमन सिंह व रमन सिंह (40) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
Also Read : आठ परिकल्पनाएं हैं अयोध्या का आधार, प्राचीन वैभव स्थापित करने में जुटी योगी सरकार