UP News: RTI अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट न घोषित होने से अभ्यर्थियों में गुस्सा, UPSSSC कार्यालय का किया घेराव

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित यूपीएसएसएससी कार्यालय का का मंगलवार सुबह अभ्यार्थियों ने घेराव किया। अभ्यार्थी आरटीआई अनुदेशक की भर्ती का परिणाम घोषित न होने से नाराज थे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां कर सरकार और यूपीएसएसएससी के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द ही आरटीआई अनुदेशक भर्ती के रिजल्ट घोषित करने की मांग की।
आपको बता दें कि 100 से ज्यादा अभ्यर्थी विभूतिखंड स्थित PIC-UP भवन स्थित UPSSSC कार्यालय पहुंचे हैं। सूचना पर बारी संख्या में पुलिस बन मौके पर तैनात है। अधिकारी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बात करके उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि PET 2021 में 2406 पदों पर आरटीआई अनुदेशक की भर्ती निकली थी। परीक्षा संपन्न हो गई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है। इसके बाद भी परिणाम नहीं घोषित किया जा रहा है।
Also Read: UP Taxtile Park: अब यूपी बनेगा कपड़ों का हब, यहां बनेगा देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क