UP News : सगे भाई-बहन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से सामने आया फर्जीवाड़ा
UP News : ताजा खबर उत्तर प्रदेश के महराजगंज से है, जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां शादी के दौरान दूल्हा फरार हो गया तो मंडप में दुल्हन के भाई को बैठा दिया गया, वहीं उसने अपनी बहन के साथ शादी की सारी रस्में निभाई। वरमाला पहनाया और 7 फेरे लिए। शादी संपन्न हुई।
बता दें ऐसा सामूहिक शादी योजना में मिलने वाली रकम और सामान के लालच में किया गया, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही खंड विकास अधिकारी (BEO) अमित मिश्रा ने आनन फानन में भाई-बहन के खिलाफ नोटिस जारी किया। योजना में मिली सामग्रियों को वापस मंगवाकर जमा करवा लिया, इसके साथ ही मिलने वाली रकम के भुगतान पर रोक लगाकर जांच के निर्देश दिए।
वहीं पूरा मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक के कजरी गांव का है। सामूहिक विवाह में मिलने वाली रकम कहीं हाथ से न निकल जाए, इस लालच में युवती के परिवार ने भाई को मंडप में गुपचुप तरीके से बिठाने की प्लानिंग कर ली। वहीं इस कार्यक्रम में कुल 38 जोड़ों को बुलाया गया था, जहां दोपहर करीब 1 बजे सभी जोड़े मंडप में बैठ गए, उनमें सेहरा बांधकर लड़की का भाई भी अपनी बहन के साथ बैठ गया। घंटे भर में सभी रस्में पूरी हो गईं।
भाई ने लालच में अपनी बहन के गले में ही वरमाला डाल दी। उसके बाद साते फेरे भी ले लिए। बाद में सभी जोड़ों को दहेज में मिलने वाला सामन दिया गया। इस फर्जीवाड़े से अंजान अफसरों ने दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजे भाई बहन को ही मंगलसूत्र, बॉक्स, कपड़े व बर्तन समेत पूरा सामान दे दिया। इसके बाद अनुदान के तहत मिलने वाले 35 हजार रुपये लड़की के खाते में भेजने की बात कही गई। दहेज का सामान लेकर दोनों चुपचाप चले गए।
Also Read : गोंडा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज, अवैध कब्जा प्रकरण में पुलिस ने की कार्रवाई