UP News: ट्रेन में सीट को लेकर खूनी संघर्ष, हमले में एक युवक की मौत, दो लोग घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में चाकू से किये गये हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को जम्मू से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में लखनऊ से निहालगढ़ के बीच सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच विवाद हो गया और मामला इतना बढ़ गया की एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तौहीद (24) नाम के युवक की मौत हो गई।

मृतक तौहीद अंबाला से अपने घर आ रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के बाद सीट पर बैठने को लेकर सुलतानपुर के एक युवक का तौहीद से विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तौहीद पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि तौहीद ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी।

जिसके बाद उसके दो भाई निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर युवकों ने उसके भाई तालिब और तौसीफ पर भी हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि तालिब को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया। जबकि तौसीफ का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना प्रभारी निरीक्षक तनुज पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: Lucknow Crime: पुलिस ने शातिर टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, दिरहम के नाम पर ठगी का पर्दाफाश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.