VIDEO: ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…’, पुलिस की कार्रवाई से भड़के बीजेपी विधायक

UP News: गाजियाबाद जिले की लोनी में आयोजित राम कथा की कलश यात्रा को पुलिस ने परमिशन न होने की बात कहकर रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों के अलावा हजारों भक्तों की भीड़ का पुलिस से टकराव हो गया.
पुलिस ने विधायक को रोकने के लिए उनके आगे गाड़ियां लगा दीं और इस धक्कामुक्की में उनके कपड़े फट गए. बताया गया कि बेहोशी की हालत में नंदकिशोर जमीन पर बैठ गए. हालात बेकाबू होते देख कर पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा.
वहीं, पुलिस के आलाधिकरियों के अलावा चारों थानों और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा. बाद में यात्रा नीलम फैक्ट्री रोड पर से आर्य नगर होते हुए मेन दिल्ली सहारनपुर रोड के रास्ते कथा स्थल पर पहुंची.
इस मौके पर नंद किशोर गुर्जर का यूपी पुलिस को चुनौती देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुर्जर कह रहे हैं- ‘मैं चुनौती देता हूं चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है, ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना… तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे. 28 तारीख के बाद समय चीफ सेक्रेटरी का होगा.
माननीय योगी जी ने हमसे कहा था कि बोलना नहीं. हम चुप थे. पुलिस अन्याय कर रही थी. मेरे कार्यकर्ता को 11 हजार रुपये लेकर छोड़ा, मैं बोला नहीं. एक कार्यकर्ता को इंस्पेक्टर ने पैसे लेकर छोड़ा, मैं बोला नहीं. हमारी बहन सरिता चौधरी के साथ दरिंदों ने मारपीट की, मैं बोला नहीं. आखिर कब तक चुप रहेंगे.’
बिना अनुमति यात्रा निकाल रहे थे- एसीपी अजय कुमार सिंह
इस बीच, एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिना परमिशन जुलूस निकाला जा रहा था. मना करने पर पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गई. 19 मार्च को विधायक नंदकिशोर के बेटे हितेश गुर्जर ने 20 मार्च को कार्यक्रम की सूचना दी थी.
इस पर थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर ने उनसे फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. गुरुवार को भी थाना प्रभारी ने हितेश गुर्जर को दो बार और विधायक से बात कर बिना परमिशन जुलूस निकालने से मना किया था.