UP News: बीजेपी विधायक ने जताई हत्या की आशंका, अखिलेश यादव बोले- आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप…

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक बयान इन दिनों चर्चा में है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नंद किशोर गुर्जर दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार गायों का अवैध कटान हो रहा है और प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। विधायक ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, “पहले किसी में गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन अब हमारी सरकार में भी प्रतिदिन 50 हजार गायों का कटान हो रहा है। अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और गायों के नाम पर पैसे खा रहे हैं। चारों तरफ लूट मची हुई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और अधिकारी उनकी हत्या की साजिश रच सकते हैं। गुर्जर ने दावा किया कि, “मैं उन अपराधियों को तीन दिनों में पकड़वा दूंगा। अभी ठंडे दिमाग से काम कर रहा हूं। यहाँ तक कि 25 पिस्टल 9 एमएम की खरीदी जा चुकी हैं।”

अखिलेश यादव का तंज

बीजेपी विधायक के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप की तलवारें खिंची हुई हैं। किसी भाजपा मंत्री के या किसी भाजपा विधायक के कंधे पर बंदूक रखकर कोई भाजपाई ही दूर से निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है, जबकि अधिकारी इस घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं।”

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “इस लड़ाई का असली कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब अपना एकाधिकार जमाना चाहते हैं। अब तो भाजपाई भी कह रहे हैं – आज का नहीं चाहिए भाजपा!”

Also Read: Lucknow: CM योगी ने कल्याण सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बोले- राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा उनका…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.