UP News : यूपी बीजेपी में बड़ा फेरबदल, 75 में से 73 जिलों के प्रभारी बदले, देखें पूरी लिस्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी बीजेपी ने प्रदेश के 75 जिलों में से 73 जिलों के प्रभारी मंत्री बदल दिए गए हैं। योगी सरकार ने मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया। सूची को बैठक में रखा गया। तो कुछ मंत्रियों ने सीएम से अपनी प्रभार वाले जिले में बदलाव की मांग की। जिसे मंथन के बाद सीएम योगी ने बदल दिया।

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार यूपी बीजेपी में बड़ा एक्शन लिया गया है। यूपी के 75 में से 73 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया गया है। गुरुवार शाम सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक की थी। हालांकि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के अभी कोई जिला नहीं दिया गया है।

इन बदलावों में सभी 51 मंत्रियों का जिला बदला गया है। अयोध्या और आजमगढ़ देख रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ और संत कबीर नगर का प्रभार दिया है। इस तरह वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही जो लखनऊ और गोरखपुर देख रहे थे को अंबेडकर नगर का प्रभारी बनाया गया है। वाराणसी के प्रभारी रहे मंत्री जयवीर सिंह को वहां से हटा लिया गया है। उन्हें प्रयागराज और रायबरेली का प्रभार दिया गया है।

Also Read: Kolkata Doctor Rape Case: ममता बनर्जी बोलीं- मैं इस्तीफा देने को तैयार, काम पर लौटें डॉक्टर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.