UP News : कामधेनु सरिया के डायरेक्टर की जमानत पर सुनवाई आज, स्क्रैप से बनाते थे सरिया

UP News : कानपुर में राधे-राधे इस्पात कंपनी (कामधेनु) के डायरेक्टर नवीन जैन को DGGI लखनऊ ने 3 दिन चली छापेमारी के बाद अरेस्ट कर लिया था, जहां नवीन जैन के खिलाफ फर्म पर 344 करोड़ का माल बिना जीएसटी चुकाए बेचने का आरोप है। वहीं बीते कई सालों से बड़े पैमाने पर नवीन जैन सेंट्रल जीएसटी के निशाने पर थे। टैक्स चोरी की रकम अभी और बढ़ सकती है। इस मामले में आज विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुदलता त्रिपाठी की कोर्ट में जमानत को लेकर सुनवाई होगी।

डीजीजीआई टीम कार्रवाई में उन लोगों को भी शामिल करने की तैयारी में है, जो इनके साथ मिलकर कारोबार करते थे। इसमें कामधेनु के एजेंसी होल्डर्स को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नवीन जैन के पुराने साथी कारोबारियों की भी जांच शुरू की गई है। उन पर शिकंजा कस सकता है। इसमें एक बड़े कारोबारी जैन भी शामिल हैं।

बता दें डीजीजीआई ने 4 दिन पहले फतेहपुर स्थित राधे-राधे इस्पात कंपनी पर छापेमारी की। यहां स्क्रैप माल को भी पकड़ा गया। यहां बड़े पैमाने पर काले कारोबार के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यहां से टीम को 322 करोड़ रुपए की अवैध बिक्री पकड़ी गई। इस पर 52 करोड़ की कर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद टीम ने नवीन जैन को अरेस्ट कर लिया। डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने यूपी-44 नंबर की गाड़ी से बुधवार रात करीब 9 बजे नवीन जैन के के-ब्लॉक किदवई नगर स्थित मकान और फजलगंज स्थित ऑफिस में छापा मारा। घर से करीब 18 फाइलें जब्त की गई।

Also Read : UP Politics: संसद में सेंगोल पर सियासी संग्राम, मायावती ने अखिलेश यादव को दी ये नसीहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.