UP News : आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, मारपीट, डकैती मामले में दोषी करार
UP News : उत्तर प्रदेश के डूंगरपुर बस्ती में मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में आज़म खान को दोषी पाया गया है, जहां अभी इस मामले में सजा पर फैसला आना बाकी है लेकिन रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में खान पर लगे आरोप आज सिद्ध हो गए हैं। गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने को लेकर कई मुकदमे साल 2019 में दर्ज हुए थे, वहीं खान पर इस तरह के कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे।
इस मामले में ठेकेदार बरकत अली ओर आजम खान आरोपी थे, जहां इन पर धारा 392, 504, 506, 452, 120B के तहत केस था। बता दें आज कोर्ट में आज़म खान की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई, वहीं एमपी-एमएलए कोर्ट में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने बताया कि 2019 में ये पूरा मामला दर्ज हुआ था।
इस केस में वादी अबरार ने आरोप लगाया कि उनके घर में घुसकर मारपीट हुई, जबरन घर खाली कराया गया और घर पर बुलडोजर चला तोड़ दिया गया था। दूसरी ओर अभी चार दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में जमानत दिया था। इसको खान परिवार के लिए राहत की खबर मानी गई, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में खान को मिली सात साल की सजा पर भी रोक लगा दी।
Also Read : ‘चार तारीख की दोपहर दोनों शहजादे…’, अमित शाह ने चुनावी जनसभा में राहुल-अखिलेश पर साधा निशाना