UP News : जौनपुर से पचास हजार का इनामी आशीष गिरफ्तार, कई मुकदमे हैं दर्ज
UP News : यूपीएसटीएफ ने लम्बे समय से फरार चल रहे पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी आशीष जायसवाल को गिरफ्तार किया है। बुधवार को आशीष को मुखबिर की सूचना पर सोहासा मिश्रान गेट के पास तरहटी रोड, थाना क्षेत्र मुंगरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष जायसवाल ने पूछताछ में बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर व सुॅघाकर उनके सामान व पैसों की चोरी कर लेते हैं। उसकेे गैंग का सरगना राजू जायसवाल है। आशीष ने बताया कि दिनांक 09-11-2023 को वह जंघई रेलवे स्टेशन गया था, जहां पर मुम्बई से आने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने वाले उम्रदराज यात्री के हाथ में बक्सा आदि सामान था, जिसके पीछे-पीछे हम लोग मछली शहर तक जाने वाली बस में बैठ गये।
कुछ देर बाद उस व्यक्ति को नशीला पदार्थ मिलाया हुआ बिस्किट व नमकीन खिलाया, जिससे कुछ देर बाद वह यात्री बेहोश हो गया। जब बस मछली शहर पहुंची तो हम दोनों पहले ही उसका बक्सा उतार कर ई-रिक्शा से मुंगरा बादशाहपुर तिराहा चले आये। अपराधी ने बताया कि यात्री के सामान में मिले एटीएम का पिनकोड डायरी में लिखा हुआ था, जिससे हम दोनों लोग विभिन्न एटीएम से पैसे निकालकर पेट्रोल व डीजल तथा ट्रक का टायर आदि सामान खरीदे। जब एटीएम से पैसा निकलना बन्द हो गया तो एटीएम कार्ड व डायरी को गंगा नदी में फेंक दिया।
इस घटना को लेकर एक मुकदमा थाना मछली शहर, जनपद जौनपुर में पंजीकृत हुआ था। जिसके अंतर्गत आशीष को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त आषीष जायसवाल का आपराधिक इतिहास:-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 291/2023 328/379/411 भादवि मछलीशहर जौनपुर
2. 320/2023 307/379/411 भादवि व
/25 आम्र्स एक्ट व 8/22 एनडीपीएस एक्ट, मछलीशहर जौनपुर
3. 126/2024 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप अधि0 (वांछित/पुरस्कार) मछलीशहर, जौनपुर
ये भी पढ़ें – Chhath Festival : लखनऊ में छठ पूजा पर अवकाश घोषित, डीएम ने दिया आदेश