UP News : पचास हजार का इनामी अंशु गुप्ता प्रयागराज से गिरफ्तार, हत्या के मामले में था वांटेड

UP News : यूपीएसटीएफ ने हत्या के मामले में वांटेड पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी अंशु गुप्ता को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। रविवार को एसटीएफ की तरफ से बताया गया कि अंशु पर प्रयागराज कमिश्नरेट में हत्या का मुकदमा दर्ज है और काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी। अंशु गुप्ता पुत्र सदाशिव गुप्ता प्रयागराज का ही रहने वाला है।

यूपीएसटीएफ के अनुसार मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, प्रयागराज से हत्या के अभियोग में वांछित अपराधी अंशु गुप्ता ललित नगर पानी की टंकी रेलवे कालोनी के पास मौजूद है, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर एक्शन लेते हुए अंशु को अरेस्ट कर लिया गया। अंशु गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वो मोनू सारस्वत, नयन वैश्य और सुमित चौरसिया दोस्त हैं। रानीमण्डी थाना अतरसुईयात्र प्रयागराज निवासी आदर्श केसरवानी, मोनू सारस्वत की पत्नी कोमल को परेशान किया करता था। मोनू सारस्वत तथा उसकी पत्नी कोमल के साथ हम लोगों ने मिलकर साल 2022 में आदर्श का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी थी।

इस मामले में आदर्श के पिता जितेन्द्र केसरवानी द्वारा थाना कोतवाली, प्रयागराज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अंशु ने बताया कि मोनू सारस्वत के गिरफ्तार होने के बाद उसने मेरा व अन्य लोगों का नाम भी बता दिया था, जिसकी जानकारी होने के बाद से ही मैं गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छिप कर रह रहा था। एसटीएफ के अनुसार अंशु के खिलाफ कोतवाली पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें – Lucknow: महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी से फरार बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.