UP News : सड़क हादसों में मौत पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, बोले-भाजपा का सारा ध्यान वसूली पर

UP News : उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसे और उनमें जान गंवाने वाले लोगों को लेकर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम सन्देश लिखकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

अखिलेश ने कहा कि उप्र की भाजपा सरकार में ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं दोहन होता है। भाजपा सरकार को नियम को लागू करने से कोई मतलब नहीं है उनका सारा ध्यान वसूली और उगाही पर रहता है। उप्र की जनता से आग्रह है कि ‘भाजपाई भ्रष्टाचार की मारी सड़कों और ट्रैफ़िक व्यवस्था’ पर अपने भरोसे ही घर से निकलें और ख़ुद को व अपने बच्चों को सड़क के ख़तरों से आगाह करें।

अखिलेश यादव ने सिलसिलेवार तरीके से सड़क दुर्घटनाओं के कारण भी गिनाये हैं –
– सड़कें टूटी हैं,
– ⁠वाहन डग्गामार हैं,
– ⁠ओवर स्पीडिंग पर कोई रोक नहीं है,
– ⁠हेलमेट का नियम मुट्ठी गरम करने का साधन मात्र है,
– ⁠बिना लाइसेंस धारक वाहन चालक धड़ल्ले से गाड़ियाँ दौड़ा रहे हैं,
– ⁠ओवर लोडिंग पर आँख बंद है,
– ⁠पुराने जर्जर वाहन सबके लिए ख़तरा बने हैं,
– ⁠नशे में ड्राइविंग पर जुर्माने के नाम पर केवल पैसा वसूला जा रहा है,
– ⁠मनमानी पार्किंग और अतिक्रमण से सड़कें सँकरी होकर दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं,
– ⁠सड़क पार करने के नियमों का पालन करानेवाला कोई नहीं है,
– ⁠ट्रैफ़िक पुलिस चौराहों के बीच में खड़ी होकर नियमों का पालन कराने से अधिक कोनों में छुपकर उगाही करने का इंतज़ार करती है,
– ⁠मोबाइल फ़ोन के माध्यम से किसी और के नाम वसूली का नया डिजिटल रास्ता निकाल लिया गया है,
– ⁠परिवहन मंत्रालय और विभाग में प्रचलित है: जो जितना भ्रष्ट, वो उतना मस्त,
– ⁠मंत्री लोग मंत्री से ज़्यादा चुनाव प्रभारी बनकर घूम रहे हैं,
– ⁠मुख्यमंत्री जी तटस्थ हैं उन्हें बुलडोज़र के अलावा किसी और वाहन से कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें –Mathura News : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गोली लगने से घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.