UP News : अजय यादव एनकाउंटर को अखिलेश ने बताया फर्जी, कहा-अपराधियों का हुआ भाजपाईकरण

UP News : सुल्तानपुर में सराफा व्यवसायी से लूट के आरोपी एक लाख के इनामी अजय यादव को एसटीएफ ने एनकाउंटर में घायल कर पकड़ा है। इसको लेकर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। कन्नौज पहुंचे सपा मुखिया ने कहा कि यह एनकाउंटर का जो निशाना है वह टांग पर ज्यादा है। इसका नाम दिया है हाफ एनकाउंटर, यह सब फर्जी एनकाउंटर है।

उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस मनमानी पर उतारू है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का भाजपाईकरण हो गया है। अपराध और कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा फेल है। प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों ने एक साधु की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी। अयोध्या से राम मंदिर में सफाई कर्मचारी के साथ 16 से 25 अगस्त 2024 तक कई बार सामूहिक दुष्कर्म में सत्ता दल से सम्बन्धित आरोपित है। महिलाएं आस्था के स्थान पर भी सुरक्षित नहीं हैं।

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में हर दिन हत्याएं हो रही है। अपराधियों में प्रशासन का कोई डर नहीं है। महिलाओं के साथ अपराधों में तो उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर है। बेशर्मी से लेकिन भाजपा सरकार अपने कुकर्मो पर पर्दा डालती रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लोग जब यह कहते है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, वह सच से मुंह मोड़ रहें हैं। दरअसल भाजपा सरकार में अपराधी कहीं नहीं गए हैं, उनका भाजपाईकरण हो गया है।

अखिलेश ने मठाधीश वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि जनता आगामी उपचुनाव में भाजपा को 10 की 10 सीटें हराएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी न केवल विधानसभा हारेगी बल्कि इनकी कुर्सी भी छिन जाएगी। अखिलेश ने कहा कि कभी किसी साधु, संत, ऋषि- मुनि, आचार्य के बारे में हम समाजवादियों ने टिप्पणी नहीं की होगी। हम लोगों ने टिप्पणी की है तो वह मठाधीश मुख्यमंत्री जी पर की है।

ये भी पढ़ें –Jammu and Kashmir elections : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुआ 61.38 फीसदी मतदान, आयोग ने दिया आंकड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.