UP News : अखिलेश ने लगाया भाजपा राज में मीडिया पर अत्याचार का आरोप, कही ये बड़ी बात

UP News : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में पत्रकारों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने सात सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना हमीरपुर की है।

सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों का महीना बांधना, पत्रकारों पर प्राथमिकी कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना। भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!” इस बीच, हमीरपुर पुलिस ने अखिलेश यादव की इस पोस्ट का जवाब देते हुए ‘एक्स’ पर कहा कि एक नवंबर को वीडियो सामने आया है। इस मामले में पिछली 28 अक्टूबर को जरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में से एक आरके सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

ये भी पढ़ें – UP News : मुंबई जाएगी यूपी एटीएस टीम, सीएम योगी से जुड़े धमकी मामले की होगी जांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.