UP News: अजय राय ने उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-5 सीटों पर कांग्रेस करेगी दावा
UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले राजनैतिक बयानबाजी जोरों पर है। जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार के मंत्रियों को विभिन्न जिलों में बतौर प्रभारी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी इसको लेकर एक्टिव हैं। इस सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की 10 विधानसभा में से 5 सीट पर अपना दावा करेगी।
मंगलवार को चंदौली पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम उन सीटों पर दावा करेंगे जो भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के पास रही हैं। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर शीर्ष नेतृत्व और इंडिया गठबंधन के सदस्यों से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सीटों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
19 सितम्बर को मायावती ने बुलाई बड़ी बैठक
यूपी में उपचुनावों के लिए रणनीति तय करने को लेकर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने एक बड़ी बैठक 19 सितम्बर को लखनऊ में बुलाई है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बसपा अध्यक्ष नेताओं से उनके जिले से सम्बंधित गतिविधियों और पार्टी के कामों का फीड बैक लेंगी। इसके अलावा पार्टी की तरफ से पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश के अनुरूप पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन किस स्तर पर है इसकी भी समीक्षा मायावती करेंगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हालाँकि अभी इसको लेकर किसी तारीख का आधिकारिक ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से नहीं किया गया है। इसके बावजूद सत्ता और विपक्ष दोनों ही चुनावों को लेकर अपना-अपना दावा पेश करते हुए प्रचार में जुटे हैं। मायावती की तरफ से बुलाई गई बैठक में उपचुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बूथ कमेटियों के सदस्यों के अलावा जोनल कोआर्डिनेटर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें – UP News : मायावती तय करेंगी उपचुनाव की रणनीति, लखनऊ में बुलाई बड़ी बैठक