UP News : आधार कार्ड के बाद अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का जन्म पंजीकरण भी अनिवार्य

UP News : यूपी के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का जन्म पंजीकरण करवाना अब अनिवार्य होगा। इसको लेकर सरकार के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है की इससे पहले परिषदीय विद्यालय के बच्चों का आधार कार्ड होना भी अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया था।

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नंबर और जन्म प्रमाण पत्र निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। दरअसल ये पूरी कवायद छात्रों और उनके अभिभावकों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाने वाली धनराशि को लेकर की जा रही है। सरकार की तरफ से बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा और स्कूल बैग के लिए पैसा भेजा जाता है। अधिकांश अभिभावकों और बच्चों के आधार न बने होने की स्थिति में वो इस डीबीटी धनराशि का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चों का जन्म पंजीकरण और आधार नंबर सम्बंधित पोर्टल पर शैक्षिक सत्र की शुरुआत में ही अपलोड करना होगा। जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

ये भी पढ़ें – UP: इस विभाग के 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन पर रोक, इस वजह से हुई कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.