UP News: होली पर अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात, डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को दिये निर्देश
UP News: होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस इस त्योहार को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं की जल्द ही लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो सकती है। ऐसे में पुलिस के कंधों पर सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी ज़िम्मेदारी है। यूपी में होली पर चुनावी हिंसा को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के डीजीपी प्राशन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है की संवेदनशील जिलों मेँ विशेष निगरानी रखी जाये।
डीजीपी ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के भी निर्देश दिये हैं। होली पर होने वाले आयोजनों की होगी समीक्षा करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने होलिका दहन, जुलूस और मेलों की जिलों से जानकारी मांगी गई है।
जुमे की नमाज़ को लेकर यूपी में अलर्ट
वहीं, यूपी में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों मेँ अतिरिक्त भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। नमाज़ियों पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन सुनिश्चित करेगा की मस्जिदों मेँ अतिरिक्त जमावड़ा न हो। बाहरी लोगों पर भी विशेष नज़र रखी जाएगी। सीएए को लेकर होने वाले छोटे प्रदर्शन को भी गंभीरता से अफसर देखेंगे। जहां पूर्व मेँ प्रदर्शन हुए वहां विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। सीएए विरोधी पूर्व प्रदर्शन मेँ शामिल 1896 अराजकतत्वों की सूची भेजी गई है, सभी का सत्यापन होगा।