UP News: लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य मुठभेड़ के बाद ढेर, एक लाख का था इनामी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट ने थाना मुंडाली, मेरठ क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है। वह हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा सिवान का निवासी था। जीतू पर गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ में 2023 में हुई हत्या के मामले में वांछित था और पुलिस ने इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक, जीतेंद्र ने 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर किया था, जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 2023 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन उसने पैरोल का उल्लंघन कर फरारी हो गया। इसके बाद, उसने गाजियाबाद के थाना तिलामोड़ में एक हत्या को अंजाम दिया था और 2023 से फरार था। जेल में रहते हुए जीतू ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आकर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।
आपराधिक इतिहास:
- केस नंबर 333/16 – धारा 379A आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर (29-08-2018 को पांच साल की सजा)
- केस नंबर 609/16 – धारा 398/401 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर
- केस नंबर 376/16 – धारा 449/302/120B आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर (03-02-2018 को आजीवन सजा)
- केस नंबर 341/16 – धारा 392/397/342/379 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर (29-08-2018 को दस साल की सजा)
- केस नंबर 697/16 – धारा 394/34 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर, झज्जर
- केस नंबर 293/16 – धारा 392/34 आईपीसी, थाना कंझवाला, दिल्ली (वांछित)
- केस नंबर 394/16 – धारा 382/24/411 आईपीसी, थाना विकासपुरी, दिल्ली
- केस नंबर 611/23 – धारा 147/148/149/302/34 आईपीसी, थाना तिलामोड़, गाजियाबाद
Also Read: Bareilly News: अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी पर बड़ी कार्रवाई, 5.29 करोड़ की…