UP News: CM योगी के खिलाफ AAP का जबरदस्त प्रदर्शन, शराब नीति से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शराब पर ‘बंपर ऑफर’ के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध उत्तर प्रदेश सरकार की शराब नीति, जिसमें एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त देने का प्रस्ताव है, के खिलाफ था। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपते हुए इस “बंपर ऑफर” को तुरंत बंद करने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश के युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचाने के लिए शराब को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री को नियंत्रित किया जाए और इसके नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पार्टी ने शराब की बिक्री और इससे जुड़े नशे के कारोबार से होने वाले नुकसान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।
जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने आरोप लगाया कि सरकार और शराब कारोबारी के बीच सांठगांठ है और यह शराब घोटाला एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने के बजाय योगी सरकार शराब के व्यापार से राजस्व जुटा रही है। साथ ही, उन्होंने इस घोटाले की जांच ED और CBI से कराने की मांग की।
प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें महेंद्र सिंह, वंशराज दुबे, वैभव प्रकाश, पंकज यादव, तुषार श्रीवास्तव, सुभाषिनी मिश्रा, रानी कुमारी, जॉनी, अंकित परिहार, सी के प्रसाद, बी एन खरे, अतुल सिंह, अनीत रावत, साहिल अंसारी, अब्दुल, वसीम सिद्दकी, अंशुल यादव, शत्रुघ्न यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि वह शराब की बिक्री और सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
Also Read: रामजीलाल सुमन के समर्थन में सपा का प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप