UP News : कल भव्य जागरण का होगा आयोजन, मशहूर कलाकार करेंगे मां की महिमा का गुणगान
UP News : नवरात्रि के पावन अवसर पर कल (बुधवार) कैसरगंज के ग्राम पंचायत कड़सर बिटोरा में दुर्गा पूजा समिति की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में भक्त देवी गीतों को सुनने के लिया यहां पहुंचेंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस भव्य जागरण में मां दुर्गा की भक्ति के गीतों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पड़ोसी जनपद के नव दुर्गा जागरण पार्टी गोंडा के कलाकार और लखनऊ से सावरिया झांकी ग्रुप अपनी अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। पूरे पंडाल को विशेष रूप से सजाया गया है और भक्तों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। भक्तों की सुरक्षा के मद्देनज़र समिति के कार्यकर्ता गांव के युवा साथी और स्थानीय पुलिस भी विशेष व्यवस्था में शामिल होंगे।
मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता उर्फ गब्बर ने बताया कि मां दुर्गा की पूजा और जागरण का आयोजन विगत दो वर्षो से किया जा रहा है, और इस वर्ष भी इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी है। गांव के बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं द्वारा मां दुर्गा के भजन और आरती से जागरण की शुरुआत होगी।
यह आयोजन रातभर चलेगा, जिसमें भक्तों को माता रानी की महिमा का गुणगान सुनने का अवसर मिलेगा। ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है, और समिति के सभी ने एक साथ मिलकर इस भव्य जागरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।
ये भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव नतीजेः हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन मजबूत