UP News : शहीद कैप्टन के परिवार को सौंपा गया 50 लाख का चेक, यूपी सरकार के मंत्री ने ससम्मान दिया चेक
Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए हैं, जहां आज यूपी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शहीद कैप्टन के माता पिता को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा है। जानकारी के अनुसार 25 लाख रुपये पिता के नाम और 25 लाख रुपये माता के नाम से यह चेक दिया गया है।
इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपको बता दें कि शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया, वहीं परिवार शोक में डूबा हुआ है। बता दें शुभम से दिवाली पर परिवार के लोगों ने वीडियो कॉल पर बात की थी, तब उन्होंने अगले सप्ताह आने की बात कही थी।
वहीं अभी 6 माह पहले शुभम आगरा आए थे, जहां परिवार के साथ आगरा में शुभम ने अपना 26 वां जन्मदिन मनाया था। ताजनगरी में फेस 1 प्रतीक एन्क्लेव के रहने वाले बसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम के शासकीय अधिवक्ता है। उनके बेटे शुभम गुप्ता 9 पैरा स्पेशल फोर्स में कैप्टन थे। शुभम का चयन वर्ष 2015 में हुआ था।
वहीं हाईस्कूल की परीक्षा पास के करने के बाद से शुभम सेना में जाने की तैयारियों में जुट गए थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे उन्हें फोन आया कि राजौरी मुठभेड़ में शुभम घायल हो गए हैं, जिसकी सूचना पाते ही शुभम के भाई ऋषभ गाड़ी लेकर जम्मू के लिए निकल गए थे।
Also Read : आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता को दी जाएगी सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई