UP News : 7 IPS के हुए तबादले, कानपुर कमिश्नर हटाए गए
Sandesh Wahak Digital Desk : योगी सरकार ने नए साल में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 7 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं, जहां कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार हटा दिया गया है। वहीं उनकी जगह अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल को एडीजी डॉ. बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद बनाया गया है। डॉक्टर आरके स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं, भर्ती बोर्ड में तैनात ध्रुवकांत ठाकुर को एडीजी जोन मेरठ बनाया गया है। ADG जोन मेरठ में तैनात राजीव सभरवाल को डॉ. बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद में तैनाती देते हुए उन्हें एक बार फिर से साइड लाइन कर दिया गया है।
राजीव सभरवाल पर एडीजी जोन मेरठ रहते हुए कई विवादित कार्य करने का आरोप लगाता रहा है। लंबे समय से एडीजी जोन मेरठ में तैनात राजीव सभरवाल के विवादित ऑडियो-फोटो भी वायरल हो चुके हैं।
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर कानपुर रहे रामकृष्ण स्वर्णकार पर कई गंभीर आरोप तैनाती के बाद से लगे, वहीं जनता से दुर्व्यवहार, मीडिया कर्मियों पर तरह-तरह की पाबंदी, व्यापारियों ने पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया समेत कई विवादित निर्णय लिए। डॉ. रामकृष्ण सरकार को PTC सीतापुर का एडीजी तैनात किया गया है।
Also Read : Varanasi: महिला उत्पीड़न मामले में अजय राय का बड़ा बयान, कल बीजेपी दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस