UP News : पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों की नदी में डूबने से हुई मौत, बरामद किए गए पांचों के शव

UP News : यूपी के जालौन जिले के कोटरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेतवा नदी के किनारे सोमवार शाम 5 दोस्त पिकनिक मनाने सला घाट गए थे, जहां वे पानी देखकर नहाने लगे। वहीं जब स्थानीय लोगों ने उनकी स्कूटी और बाइक पर कपड़ों के साथ जूते-चप्पल रखे देखे और नदी व आसपास लड़के कहीं नजर नहीं आए तो पुलिस को सूचना दी।

वहीं मौके पर आई कोटरा पुलिस ने लड़को के बारे में पता किया और परिजनों को सूचना दी। बता दें घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सला घाट की है,यहां अक्सर स्थानीय लोग पिकनिक और सैर सपाटे के लिए बेतवा नदी के किनारे आते रहते हैं।

सोमवार दोपहर को पांच दोस्त बुंदेला पुत्र प्रदीप, कनिष्क पुत्र कल्याण सिंह, शिवा पुत्र रमाकांत और कोमिषय पुत्र महेंद्र पाल, हेमंत पुत्र कनिष्क पिकनिक मनाने के लिए गए।

जहां सभी साथी नहाने के लिए बेतवा नदी में नहाने गए और अपना सामान नदी किनारे ही गाड़ियों पर मोबाइल कपड़ों के साथ जूते चप्पल रख दिए। आने वाले स्थानीय लोगों को कोई नहाते हुए नजर नहीं आया तो उन्हे अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और लड़कों की खोजबीन की पर उनका कहीं पता ना चला।

जिसके बाद कोटरा पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बेतवा नदी के सला घाट पर चार लड़कों के डूबने की आशंका के चलते स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा और गाड़ी नंबर से लापता लड़कों के घर वालों को खबर दी गई। सभी मृतक बघोरा उरई के रहने वाले थे। मौके पर आए घरवालों ने उनके कपड़ों और जूते चप्पल की पहचान की।

पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को लड़कों की खोज के लिए बुलाया गया 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर पांचों के शव बेतवा नदी से निकाले गए।

Also Read : Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.