UP News : आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 29 लोग बरी, जानिए पूरा मामला

UP News : वर्तमान में आजमगढ़ और पूर्व में बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव 2022 के एक मामले में कोर्ट से बरी हो गए, जहां उन्होंने न्याय व्यवस्था को धन्यवाद कहा और कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया था। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन एसडीएम ने सपा नेता धर्मेंद्र यादव सहित 29 लोगों पर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज कराया था।

वहीं आरोप था कि कोविड के नियमों के खिलाफ और बिना इजाजत चुनावी कार्यक्रम किया जा रहा है, इसी मुकदमे को लेकर आज बदायूं की एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव सहित 29 लोगों को दोष मुक्त करार दिया।

इस पर धर्मेंद्र यादव ने बदायूं में कहा कि उन्हें इस मामले में प्रशासन ने बीजेपी के दबाव में फंसाया था जिसपर कोर्ट ने मेरे साथ न्याय किया है, वहीं उन्होंने कहा कि इस समय विपक्ष को संविधान के माध्यम से न्यायालय ही बचाने का कार्य कर रहे हैं और इसीलिए हम सब लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

हमारी इस लड़ाई में उत्तरप्रदेश की जनता ने हमारा साथ दिया है। नीट परीक्षा पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बहुत दुख होता है जब सत्ता पक्ष के विधायक का वीडियो जनता के सामने आता है और परीक्षा लीक की बात सामने आती है। बुलडोजर से न्याय करने वाली सरकार ऐसे लोगों पर बुलडोज़र क्यों नही चलाती है।

Also Read : UP: फतेहपुर में बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर, एक मासूम सहित 6 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.