UP News : 1.5 KM में 20 गाड़ियों को रौंदा, खौफनाक मंजर देख दहले लोग, 3 की हुई मौत
UP News : आगरा में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने 8 कार सहित 20 गाड़ियों को रौंद दिया, जहां कैलाश मोड़ से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक लगभग डेढ़ किमी में जो भी गाड़ी सामने आई उसे रौंदता हुआ निकल गया। वहीं इस बीच एक बाइक में आग भी लग गई, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।
वहीं घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला थाना सिकंदरा के हाईवे का है, मरने वालों में तीनों बाइक सवार हैं। जिसमें से दो की शिनाख्त हो चुकी है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम लगभग 7 बजे मथुरा की तरफ से आ रहे कंटेनर ने सामने चल रही कैब में टक्कर मार दी, जहां कैब आगे चल रही कार में जा घुसी।
कैब और कार को टक्कर मारने पर लोगों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद कंटेनर के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने के बजाय स्पीड बढ़ा दी। लगभग डेढ़ किलोमीटर तक वो अपने रास्ते में आने वाले हर वाहन को रौंदता हुआ आगे बढ़ता जा रहा था।
सिकंदरा थाने से पहले जब रफ्तार थोड़ी कम हुई तो लोग कंटेनर पर चढ़ गए और ड्राइवर को मारा, बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन इतने में ही उसने फिर से स्पीड बढ़ा दी।
Also Read : नई प्रेरणा का माध्यम बनेगी उत्तराखंड की रामलीला: सीएम योगी