UP: ‘मर्डर कर दिया है, आ जाओ’, रिटायर्ड फौजी ने बीटेक छात्र को गोलियों से भूना

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में शनिवार तडक़े बीएसएफ के रिटायर्ड जवान ने बीटेक छात्र विपुल शर्मा (25) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। विपुल हत्यारोपी की बेटी का दोस्त था। वारदात के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन कर सूचना देकर समर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में बीएसएफ के रिटायर्ड सैन्यकर्मी राजेश कुमार रहते हैं। राजेश की बेटी से विपुल की दोस्ती थी। शुक्रवार रात राजेश और विपुल में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में राजेश ने छात्र विपुल को गोली मार दी। वारदात के बाद हत्यारोपी ने खुद ही पुलिस बुलाई थी। उसने पुलिस से कहा था कि मर्डर कर दिया है, आ जाओ।

फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती

मूल रूप से बलिया निवासी विपुल गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में बीटेक का छात्र था। सूचना मिलने के बाद विपुल के परिजन गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि राजेश की बेटी बीटेक कर नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती थी। छह साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए विपुल वर्मा से हुई थी। पिछले कुछ दिनों से राजेश की बेटी किसी और लडक़े के संपर्क में आ गई थी। शुक्रवार रात लडक़ी अपने दूसरे दोस्त के साथ फिल्म देखने गई थी।

इसका पता लगने पर विपुल तैश में आ गया था। रात में वह सोसाइटी के गेट पर पहुंच गया। लडक़ी जब वापस आई तो विपुल ने गाली-गलौज और अभद्रता की। लडक़ी ने बेंगलुरु में रहने वाले अपने चचेरे भाई को बताया। भाई ने अपने चाचा राजेश को बताया। राजेश दिल्ली से अपने फ्लैट पर पहुंचा और बेटी ले जाने लगा। इसपर विपुल भी लडक़ी के फ्लैट पर पहुंच गया। वहां पर कहासुनी के दौरान विपुल हाथापाई पर उतारू हो गया तो राजेश ने पिस्टल से उस पर गोलियां बरसा दीं।

 

Also Read: Muzaffarnagar Crime : MBBS छात्रा की हुई हत्या, हॉस्टल से दूर रेलवे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.