UP Municipal Elections : मेयर सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों के टकराने से भाजपा की राह आसान
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव (UP Municipal Elections ) के जरिए सभी दल भविष्य की सियासी पटकथा लिखना चाहते हैं। विपक्षी दलों का पूरा जोर मुस्लिम वोटबैंक को साधने पर है। मेयर चुनाव में बसपा ने सबसे ज्यादा 64 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।
जबकि कांग्रेस और सपा ने 23-23 फीसदी टिकट दिए हैं। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने सिर्फ मुस्लिम प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है। ऐसे में कई सीटों पर मुस्लिम बनाम मुस्लिम के बीच लड़ाई होती दिख रही है। मेयर सीट पर मुस्लिम नेताओं के आमने-सामने टकराने से भाजपा की अपनी जीत की राह आसान दिख रही है।
भाजपा ने मेयर की किसी भी सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारे
सूबे की 17 नगर निगम मेयर (UP Municipal Elections ) की सीटों में से बसपा ने 11 सीटों पर यानि 65 फीसद मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर बड़ा दांव चला है। सपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने 4-4 मेयर सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार यानि 23 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी दी है। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी 17 में से 10 मेयर सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं भाजपा ने मेयर की किसी भी सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने नगर निगम के मेयर सीट पर 11 मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है। मेरठ से हसमत अली, शाहजहांपुर से शगुफ्ता अंजुम, गाजियाबाद से निशारा खान, अलीगढ़ से सलमान शाहिद, बरेली से युसूफ खान, फिरोजाबाद से रुखसाना बेगम, मथुरा से राजा मोहतासिम अहमद, सहारनपुर से खादिजा मसूद, लखनऊ से शाहीन बानो, प्रयागराज से सईद अहमद और मुरादाबाद से मोहम्मद यामीन को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने 17 नगर निगम की मेयर सीटों में से सिर्फ 4 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे
समाजवादी पार्टी ने 17 नगर निगम (UP Municipal Elections ) की मेयर सीटों में से सिर्फ 4 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। फिरोजाबाद सीट पर मशरूफ फातिमा, सहारनपुर से नूर हसन, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां और मुरादाबाद से सैयद रईसउद्दीन को सपा ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने मुरादाबाद से रिजवान कुरैशी, मेरठ से नसीम कुरैशी फिरोजाबाद से नुजहत अंसारी और शाहजहांपुर से निकहत इकबाल को प्रत्याशी बनाया है।
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 10 नगर निगम की मेयर सीटों पर चुनावी मैदान में है। मेरठ से मो. अनस, गाजियाबाद से शहनाज मलिक, अलीगढ़ से गुफरान नूर, मथुरा से मो. आरिफ, बरेली से सरताज अल्वी, मुरादाबाद से मुस्तुजाब अंसारी, कानपुर से शहाना परवीन नियाजी, अयोध्या से रेहान सिद्दीकी, प्रयागराज से नकी खान और गोरखपुर से कैश अंसारी को मेयर का प्रत्याशी बनाया है।
मुरादाबाद सीट पर चार मुस्लिम प्रत्याशी आमने-सामने किस्मत आजमा रहे
मुरादाबाद सीट पर चार मुस्लिम प्रत्याशी आमने-सामने किस्मत आजमा रहे हैं। मुरादाबाद सीट पर सपा से सैयद रईसुद्दीन, बसपा से मोहम्मद यामीन, कांग्रेस से रिजवान कुरैशी और एआईएमआईएम से मुस्तुजाब अंसारी चुनावी मैदान में है। इसी तरह से फिरोजाबाद, मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम की मेयर सीट तीन-तीन मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं।
फिरोजाबाद सीट पर सपा से मशरूफ फातिमा, बसपा से रुखसाना बेगम, कांग्रेस से नुजहत अंसारी के बीच मुकाबला है। मेरठ सीट पर बसपा से हसमत अली, कांग्रेस से नसीम कुरैशी, एआईएमआईएम से मो. अनस चुनावी मैदान में आमने-सामने लड़ रहे हैं। चुनाव अत्यंत रोचक होने की उम्मीद है।
Alos Read :- पहलवानों का प्रदर्शन: कपिल सिब्बल ने उठाए ‘मामले की जांच’ पर सवाल