UP Weather : MP से UP पहुंची मानसून ट्रफ लाइन, तीन दिनों तक जमकर होगी बारिश
Sandesh Wahak Digital Desk : बीते तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गुरुवार रात से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी है। राजधानी सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश का सबसे बड़ा कारक कही जाने वाली मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से निकलकर उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो गई है। इसके चलते आने वाले तीन से चार दिन तक आसमान में काली घटाएं छायी रहेंगी और मध्यम से तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार अलीगढ़ से वाराणसी होते हुए मानसून रेखा ने बादलों को बरसने के लिए मजबूर कर दिया है। इससे वर्षा का दौर शुरू हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायुदाब के शुक्रवार की शाम तक यहां पहुंचने की संभावना बन गई है। जिसके बाद तेज से भारी बारिश की सम्भवना जताई जा रही है।
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की तरफ से शुक्रवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, आगरा,मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, झांसी, महोबा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
क्या है मानसून ट्रफ लाइन
मानसून की ट्रफ लाइन, कम दबाव वाला एक लंबा क्षेत्र होता है जो पाकिस्तान के ऊपर कम गर्मी से लेकर बंगाल की खाड़ी के मुख्य भाग तक फैला होता है। यह मानसून परिसंचरण की अर्ध-स्थायी विशेषता में से एक है। जब पाकिस्तान और राजस्थान के बीच के क्षेत्र में लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है, जिससे मानसून सक्रिय होता है।
ये भी पढ़ें – कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, NH 34 पर लगा लम्बा जाम