UP MLC Election 2024: विधान परिषद में BSP का खाता खुलना मुश्किल, सपा को मिल सकता है बड़ा ओहदा
UP MLC Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्यसभा चुनाव के भी समीकरण साधे जा रहे हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं. वहीँ, अब एक और चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है. मतलब यूपी में एक के बाद एक लगातार चुनाव होने वाले हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद 13 सीटें 5 मई को खाली हो रही हैं. इन 13 सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है. आगामी 4 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और जरूरी हुआ तो 21 मार्च को मतदान होगा.
खाली हो रही 13 सीटों में 11 BJP गठबंधन, एक BSP और एक SP की है. विधानसभा में जो संख्या बल है. उसके हिसाब से BSP के लिए सीट बचाना तो दूर नामांकन करना भी संभव नहीं हो पाएगा. ऐसे में उसके शून्य पर पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं.
वहीं, SP को नेता प्रतिपक्ष का पद वापस मिल सकता है. परिषद की खाली हुई 13 सीटों के लिए प्रतिनिधि विधायक चुनेंगे. यूपी विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या 399 है. इस हिसाब से एक सीट के लिए न्यूनतम 29 विधायकों की जरूरत होगी. BSP के पास इस समय केवल एक विधायक है. जबकि, नामांकन के लिए भी प्रस्तावक के तौर पर 10 विधायकों की जरूरत होती है. ऐसे में पक्ष या विपक्ष में कोई मजबूत साथी नहीं मिला, तो BSP का शून्य होना तय है. जबकि कांग्रेस पहले ही परिषद में शून्य है.
समाजवादी पार्टी की बढ़ेगी संख्या
समाजवादी पार्टी के पास इस समय 108 विधायक हैं। कांग्रेस भी गठबंधन का हिस्सा है. उसके 2 विधायक मिलाकर संख्या 110 हो जाएगी. ऐसे में वह तीन सीटें आसानी से जीतने में सक्षम है. 23 विधायक अतिरिक्त हैं, तो वह चौथी के लिए भी पर्चा भर सकती है. परिषद में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद SP के 8 सदस्य बचे हैं. 1 सीट मई में खाली होगी तो संख्या 7 रह जाएगी.
बता दें कि चुनाव में सपा 3 सीटें जीतने की स्थिति में है. इसलिए परिषद में संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी. उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के लिए कम से कम 10 सदस्य होना जरूरी है. चुनाव बाद दहाई में पहुंचते ही सपा नेता प्रतिपक्ष के ओहदे के लिए दावा कर सकेगी.
BJP के 9 तय, 10वें पर भी करेगी दावा
खाली हो रही सीटों में 10 सीटें BJP की और 1 उसके सहयोगी अपना दल की है. गठबंधन में BJP के साथ इस समय अपना दल, निषाद पार्टी और सुभासपा हैं. RLD का भी आना तय है। इनको मिलाकर BJP गठबंधन के पास 286 वोट हैं. ऐसे में 9 सीटें उनके खाते में आनी तय है। 10 सीट पर दावे के लिए भी 25 वोट बचेंगे.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस-सपा गठबंधन का बढ़ा कुनबा, एक और दल की हुई एंट्री
लिहाजा इस पर भी उम्मीदवार उतारा जाना तय है. राजा भैया के जनसत्ता दल के दो विधायकों का रुख यहां अहम हो जाएगा. हालांकि, राजा भैया अब तक वह BJP का साथ देते रहे हैं.
इनका सदस्यों का कार्यकाल हो रहा पूरा
BJP से यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्या सागर सोनकर, सरोजनी अग्रवाल, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, निर्मला पासवान. वहीँ, अपना दल (एस) से आशीष पटेल. इसके अलावा समाजवादी पार्टी से नरेश चंद्र उत्तम पटेल और BSP से भीमराव अंबेडकर.