UPMSCL: किट फर्जीवाड़े के तीन दोषियों की सेवाएं खत्म, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के दखल के बाद हुई कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी  मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन (UPMSCL) में करोड़ों की एचआईवी और हेपेटाइटिस सी एलाइजा किटों की खरीद में फर्जीवाड़े पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। गुरुवार के संस्करण में ‘संदेश वाहक’ ने खुलासा किया था कि शासन ने कार्पोरेशन और एनएचएम के सात अफसरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन एमडी जगदीश एक हफ्ते से कार्रवाई का पत्र दबाये थे।

मेडिकल कार्पोरेशन ने परामर्शदाता ड्रग समेत तीन कर्मियों को निकाला

गुरुवार को ‘संदेश वाहक’ में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के दखल के बाद कार्पोरेशन के एमडी जगदीश ने फर्जीवाड़े में शामिल परामर्शदाता ड्रग सजित यू, फार्मासिस्ट पुनीत कुमार और भुवनेश कुमार की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। चौथे दोषी जीएम ड्रग राज कुमार अग्रवाल पहले ही कार्पोरेशन छोडक़र जा चुके हैं। सभी कर्मी संविदा के तहत कार्यरत थे।

Also Read: यूपी मेडिकल कार्पोरेशन: अफसरों ने ‘गिरवी’ रखी करोड़ों के किट खरीद फर्जीवाड़े की जांच

एनएचएम में स्टेट कोआर्डिनेटर ब्लड सेल अभिषेक सिंह के खिलाफ कार्रवाई एमडी पिंकी जोवेल के बाहर होने के कारण अभी नहीं हो सकी है। शासन ने भी फर्जीवाड़े के दोषी कार्पोरेशन में पूर्व में कार्यरत डॉ अजय प्रताप सिंह और एनएचएम के डिप्टी जीएम ब्लड सेल अमरेश बहादुर सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की है।

Also Read: संदेश वाहक की खबर का बड़ा असर: करोड़ों के HIV-हेपेटाइटिस किट फर्जीवाड़े के सात दोषियों पर होगी कार्रवाई

Also Read: Uttar Pradesh: एचआईवी और हेपेटाइटिस किट खरीद में करोड़ों का फर्जीवाड़ा 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.