UP Madrasa: मदरसा टीचरों के लिए बुरी खबर, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

UP News: यूपी में मदरसा टीचरों के लिए बुरी खबर सामने आई है। जिसके तहत प्रदेश की योगी सरकार ने भी मदरसा टीचरों के मानदेय को बंद करने का फैसला लिया है। मदरसा आधुनिकरण योजना के तहत हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान को पढ़ाने वाले टीचर रखे गए थे।

इतना दिया जाता था मानदेय

बता दें कि ग्रेजुएट पास टीचरों को 6000 और पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों को 12000 प्रति माह मानदेय दिया जाता था। 2016 से UP सरकार 2000 और 3000 अतिरिक्त मानदेय देती थी। मदरसा आधुनिकरण योजना के तहत 7442 मदरसों में 21500 शिक्षक बहाल हुए थे।

मदरसा टीचरों को नहीं मिलेगा मानदेय

कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने मदरसा आधुनिकरण योजना मद (खाता) में राशि देना बंद करने का निर्णय लिया था। तो वहीं अब प्रदेश की योगी सरकार ने भी मदरसा टीचरों को अतिरिक्त मानदेय बंद कर दिया। जिसके बाद मदरसा आधुनिकरण योजना के लाभ से लाभान्वित होने वाले बच्चों और शिक्षकों को तगड़ा झटका लगा है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी हरि बक्श सिंह ने बताया कि यूपी में मानदेय की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। मदरसा आधुनिकरण योजना मद में बजट या वित्तीय स्वीकृति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को मदरसा आधुनिकरण योजना के तहत दिए जानेवाले मानदेय पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है।

यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि सरकार के फैसले से मदरसा आधुनिकरण योजना पर असर पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि मदरसा टीचरों को मिलने वाला मानदेय दोबारा शुरू किया जाए।

Also Read : Ayodhya: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, बोले- रामलला के दर्शन करने आइए अयोध्या, जनप्रतिनिधि…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.