UP Madarsa Education Act: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मायावती की प्रतिक्रिया, बोलीं- इस पर अमल करना जरूरी
UP Madarsa Education Act: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मदरसा शिक्षा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस पर अमल करना जरूरी है। इसके साथ ही मायावती ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद और हजारों मदरसों की अनिश्चितता खत्म हो जाएगी।
बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइड पर लिखा कि ‘सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत है। इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना है। इस पर सही से अमल जरूरी है’।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब खासकर यूपी के मदरसों को मान्यता मिलने और उनके सुचारू संचालन में स्थायित्व आने की संभावना है। अदालत ने कहा कि मदरसा एक्ट के प्रावधान संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं और ये धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा करते हैं।
बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि यह धर्मनिरपक्षेता के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करता। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था देकर गलती की कि मूल ढांचे यानी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने के कारण उत्तर प्रदेश मदरसा कानून को खारिज करना होगा।
Also Read: Varanasi Crime: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप