Lucknow: नगर निगम अफसर पर भ्रष्टाचार और चरित्रहीनता का आरोप, शिकायतकर्ता ने CM योगी को लिखा पत्र
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ नगर निगम में तैनात एक जोनल अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। शिकायत पत्र के माध्यम से जोनल अधिकारी पर गंभीर भ्रष्टाचार और चरित्रहीनता के आरोप लगाकर जांच कराए जाने की मांग की गई है।
सीतापुर रोड स्थित रूपपुर खदरा निवासी नीरज मिश्रा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में जोनल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपने आर्थिक लाभ के लिए बिना सक्षम स्तर की स्वीकृति के हाउस टैक्स पर देय लाखों रुपए का ब्याज माफ कर दिया। जो कि गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। इसके अलावा जोनल अधिकारी पर यह भी आरोप है कि वो अपने कार्यालय कक्ष में पलंग डालकर महिलाओं के संग रंगरेलिया मनाते हैं।
सीएम योगी को पत्र लिखकर जांच की मांग
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से जोनल अधिकारी के खिलाफ गोपनीय जांच कराए जाने की मांग की है। हालांकि शिकायत पत्र में न तो शिकायतकर्ता का पूरा पता लिखा है न ही मोबाइल नंबर है। ऐसे में जांच के बाद ही आरोपों की पुष्टि हो सकती है। शिकायतकर्ता ने पत्र की प्रतिलिपि महापौर, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, मण्डलायुक्त, स्थानीय निकाय निदेशक व नगर आयुक्त को भी प्रेषित की है।
वहीं जोनल अधिकारी से आरोपों के संबंध में बात करने पर उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इसे अपने खिलाफ षडयंत्र बताया और कहा कि यह पत्र उन्हें भी प्राप्त हुआ है।
दो लिपिकों को राहत की उम्मीद
नगर निगम के जोन-7 में महिला कर्मचारियों से अभद्रता के मामले में जल्द ही जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को सौंपेगी। इस रिपोर्ट में दो लिपिक संजय चंदा व महेन्द्र भूषण की बहाली की उम्मीद नजर आ रही है। जबकि लिपिक शशि भूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच अधिकारियों का मानना है कि संजय चंद्रा व महेन्द्र भूषण पर लगे आरोप इतने गंभीर नहीं है कि उन्हें निलंबित या बर्खास्त किया जाए। ऐसे में दोनों ही लिपिकों को हिदायत देकर बहाल किया जा सकता है।
Also Read: पटना में हर्ष हत्याकांड को लेकर छात्रों ने किया बवाल, आरोपियों को…