UP Loksabha Elections 2024 : सपा ने EC पर साधा निशाना, बोले- प्रत्याशी को किया गया नजरबंद

UP Loksabha Elections 2024 : देशभर में आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जहां वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीँ जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो गई है, समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पूर्वांचल की अंबेडकर नगर सीट पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद कर दिया गया है।

पार्टी ने इसकी जानकारी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है और इलेक्शन कमिशन पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं इस सीट से लालजी वर्मा के सामने बीजेपी ने रितेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है तो मायावती ने कमर हयात पर अपना भरोसा जताया है। इसके साथ ही इस सीट से कुल 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें समाजवादी पार्टी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा सूचना है कि अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है। वहीं आगे पार्टी ने चुनाव आयोग गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा यह किस नियम के तहत पुलिस कर रही और क्या यही आपकी निष्पक्षता है? अरे शर्म कर लो चुनाव आयोग शर्म, बेशर्मी से कब तक भाजपा की बीन पर नाचोगे ?

Also Read : श्रावस्ती लोकसभा सीट: विकास के वादों पर भारी पड़े जातिगत समीकरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.