UP Loksabha Election 2024 : बीजेपी ने चुनाव अभियान को किया तेज, सहयोगी दलों के साथ बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति
UP Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव अब अपने दिनों दिन चढ़ता जा रहा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव अभियान को अब तेज कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सहयोगी दलों में शामिल अपना दल (सोनेलाल) और राष्ट्रीय लोक दल के पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर चुनावी रणनीति बनाई गई।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के लखनऊ के विकास के लिए किए गए जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है तय लक्ष्य ‘पांच लाख पार वोट’ पर विशेष कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत वोट भाजपा को दिलाने का कार्य करना है।
भाजपा के लखनऊ लोकसभा चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में हम सब मिलकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए अपना योगदान प्रदान करेंगे। इस दौरान संजीव सिंह राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि लखनऊ से राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए अपना दल (एस) के सभी कार्यकर्ता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुटेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कुमार दुबे ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है रक्षा मंत्री लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेंगे। वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि सांसद राजनाथ सिंह के कार्यों का ब्यौरा लेकर घर घर जाना है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि हलवासीय कोर्ट स्थित कार्यालय में सहयोगी दलों के साथ बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महामंत्री अंबुज पटेल, मनोज सिंह चौहान, मौलाना एम आरिफ,अपना दल (एस) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, महानगर अध्यक्ष अरुण वर्मा सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष, लखनऊ लोकसभा चुनाव सह संयोजक पुष्कर शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, त्रिलोक अधिकारी, राकेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Also Read : UP Lok Sabha Election Voting : एक बजे तक 36.96% मतदान, सबसे अधिक यहां हुआ मतदान