UP Lok Sabha Elections 2024 : बलिया में वोटिंग के दौरान लाइन में लगे बुजुर्ग की हुई मौत, हीटवेव से पूरा प्रदेश हलकान

UP Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है, जहां आज यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है। वहीं इस बीच खबर मिली है कि यूपी के बलिया में एक बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हुई है। वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी में 58 साल के बुज़ुर्ग रामबचन चौहान वोट डालने गए थे, जहां वह अपने गांव चकबहादिन में बूथ संख्या संख्या 257 में वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे। वहीं उनकी अचानक गिरकर मौत हो गई। सीएचसी सिकंदरपुर के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। वहीं इस दौरान सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक किया जाएगा। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।

Also Read : Shine City Scam: राहत फाउंडेशन और भव्य ब्रॉडकॉस्टिंग के जरिए करोड़ों का खेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.