UP Lok Sabha Election 2024: रायबरेली-अमेठी समेत UP की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, दांव पर दिग्गजों की सियासत
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चार चरण का मतदान शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई को ) को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. ऐसे में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. उनमें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, मोहनलालगंज, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज और गोंडा शामिल है.
आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बीच मतदाता अपने-अपने घरों से निकल मतदान केंद्र पहुँच रहे हैं. और अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
पांचवें चरण में यूपी की कई हॉट सीटें शामिल हैं. लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सीट पर सबकी नजर बनी हुई है. इन सीटों पर VVIP चुनावी रण में हैं. लखनऊ सीट से बीजेपी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को उम्मीदवार बनया है, तो वहीं अमेठी सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं. और इन वीवीआईपी समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है.
पांचवें फेज के लिए बीजेपी प्रत्याशी
पांचवें फेज को लेकर बीजेपी ने लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, मोहनलाल गंज से कौशल किशोर, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, झांसी से अनुराग शर्मा, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कौशांबी से विनोद कुमार, बाराबंकी से राजरानी रावत, कैसरगंज से करण भूषण सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और बांदा से आरके सिंह पटेल को टिकट दिया है. पांचवें चरण में बीजेपी के इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
पांचवें फेज में कांग्रेस के खाते में चार सीट आई हैं और जिसमें रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनावी रण में हैं. वहीं झांसी से कांग्रेस ने प्रदीप जौन को टिकट दिया है. बारांबंकी से कांग्रेस ने तनुज पुनिया को टिकट दिया है. अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है. बाकी 10 सीटों पर सपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मोहनलालगंज से सपा ने आरके चौधरी को टिकट दिया है. लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, जालौन से नारायण दास अहिरवार, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फतेहपुर सीट से नरेश उत्तम पटेल, कौशांबी सीट से पुष्पोंद सरोज, कैसरगंज से भगत राम मिश्रा और गोंडा से श्रेया वर्मा को टिकट दिया है.
वहीं, बसपा ने मोहनलालगंज सीट से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, लखनऊ से सरवर मलिक, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद, अमेठी सीट से नन्हें सिंह चौहान, जालौन से सुरेश चंद्र गौतम, झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित, बांदा से मयंक द्विवेदी, फतेहपुर से डॉ मनीष सिंह, कौशांबी से शुभ नारायण, बाराबंकी से शिव कुमार पटेल, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय और गोंडा से सौरभ कुमार मिश्र को टिकट दिया है.
आपको बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा से है. वहीं, अमेठी सीट से स्मृति ईरानी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के केएल शर्मा से है. कैसरगंज सीट से इस बार बीजेपी ने नया प्रत्याशी उतारा है. मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके बेटे करण सिंह को टिकट दिया है. करण सिंह का मुकाबला सीधे तौर पर सपा के भगत राम मिश्रा से है.