UP Lok Sabha Elections Voting : छठे चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 52.02 फीसदी हुआ मतदान

UP Lok Sabha Elections Voting : लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हुआ, जहां इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। दूसरी ओर जो लोग बूथ के अंदर लाइनों में लगे हुए हैं वो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

वहीं सिद्धार्थ नगर डुमरियागंज लोकसभा सीट पर चल रहे मतदान में प्रशासन की ओर से दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 50 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जहां इसमें शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 52.12, कपिलवस्तु 54.37, बंसी 48.45, इटवा 48.5 जबकि डुमरियागंज में 48.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 73-जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में सायं 5:00 बजे तक 52.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 74-मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में सायं 05:00 बजे तक 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Also Read : UP News : नदी में डूबे एक ही परिवार के तीन मासूम, शवों को देखकर मची चीख-पुकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.