UP Lok Sabha Election: पूर्व कांग्रेसी नेता के निशाने पर राहुल गांधी, कहा- ‘आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी’
UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. जिसके बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल गांधी हैं. तब तक कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता है. यही नहीं उन्होंने दावा किया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं, जो इस इस देश का आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार राहुल गांधी पर एक के बाद एक तीखे हमले कर रहे हैं. यूपी के संभल में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा और कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल गांधी हैं कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता और कांग्रेस से राहुल गांधी को कोई हटा नहीं सकता.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
आचार्य कृष्णम ने कहा कि आज महात्मा गांधी की आत्मा बहुत रो रही होगी कि उनके सिद्धान्तों के खिलाफ सारी विपक्षी पार्टियां एकत्र हो गई हैं. नरेंद्र मोदी को गाली देने से नरेंद्र मोदी नहीं हटने वाले, भारत की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. इसी बात की छटपटाहट सभी विपक्षी पार्टियों में है.
उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी के साथ हूं… वह देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. ये पहली बार नहीं है जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस तरह राहुल गांधी पर हमला बोला है. इससे पहले भी वो कई बार राहुल गांधी को कांग्रेस की बदहाली के ज़िम्मेदारी बता चुके हैं.
पार्टी ने 6 साल के लिए कर दिया था निष्कासित
बता दें कि पिछले दिनों आचार्य प्रमोद कृष्णम राम मंदिर के उद्घटान समारोह में नहीं जाने से लेकर कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया था.
उन पर ये कार्रवाई ऐसे समय में की गई जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की, यही नहीं उन्होंने श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित भी किया था. ऐसे में देखना होगा कि उनके बयान पर कांग्रेस पार्टी क्या पलटवार करती है.